Dehradun: 13वें दिन भी जारी नर्सिंग एकता मंच का धरना, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सौंपा ज्ञापन

Dehradun: लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग एकता मंच का धरना आज लगातार तेरहवें दिन भी जारी रहा। अब तक सरकार की ओर से आंदोलन स्थल पर कोई भी अधिकृत प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे नर्सिंग कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है।

धरने को संबोधित करते हुए नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि नर्सिंग कर्मी अपनी जायज़ मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की लगातार चुप्पी निराशाजनक है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा।

 

धरने में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पहुंचे सैकड़ों नर्सिंग कर्मियों ने एक स्वर में सरकार से तत्काल वार्ता कर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को टाला जा रहा है, जिससे उनमें असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

इसी क्रम में नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को नर्सिंग भर्ती से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में हो रही कथित अनियमितताओं की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांच और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की गई।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और उनके लौटने के बाद इस विषय पर चर्चा की जाएगी।

 

नर्सिंग एकता मंच ने स्पष्ट किया है कि यदि शीघ्र ही ठोस निर्णय और लिखित आश्वासन नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।