Dehradun: 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, परेड ग्राउंड में डीएम, SSP ने किया व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण

Dehradun: राजधानी देहरादून में 77वें गणतंत्र दिवस को भव्य और गरिमामय बनाने की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने परेड ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का अंतिम निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्य मंच से लेकर सभी ब्लॉकों में अतिथियों की बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, पार्किंग, पेयजल और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

कार्यक्रम के दौरान लाइव प्रसारण, साउंड सिस्टम और निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। कल सुबह 10 बजे से परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ होगा, जिसमें परेड, झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के रंग बिखेरेंगे।