Dehradun: राजधानी में बारिश से सड़कों पर भरा पानी, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं राजधानी देहरादून में हुई झमाझम बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई। जिससे आवाजाही कर रहे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

दरअसल मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट किया है। मंगलवार को सुबह से ही प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं राजधानी देहरादून में भी सुबह से झमाझम बारिश से कही जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगो को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जगह जगह नलियां चौक होने से नालियों का पानी सीधे सड़कों पर पहुंच गया। जिससे ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुलती नजर आईं है।

ये भी पढ़ें 👉:Ladakh tank accident: सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद भूपेंद्र नेगी, उमड़ा जनसैलाब

वहीं नगर निगम के सभी दावे की पोल खुल गई है। राजधानी के तहसील चौक, कचहरी, घंटाघर, दून अस्पताल के पास नालिया चुक होने से सड़कों पर पानी आ गया, जिससे सड़कों पर चल रहे वाहनों तथा पैदल राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालाकि नगर निगम द्वारा बारिश से निपटने के बड़े बड़े दावे भले ही किए हो लेकिन एक बारिश से नगर निगम के सारे दावे फेल दिखते नजर आ रहे है।