Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास धमाके की घटना के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने, पूरी सतर्कता बरतने और राज्य की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
सघन चेकिंग अभियान शुरू
राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, माल एवं अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें 👉:Blast in delhi: लाल किले के पास i-20 कार में हुआ धमाका, 10 की मौत, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं इंटरनेट मीडिया की लगातार मानिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है।
डीजीपी की प्रदेशवासियों से अपील
डीजीपी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
हरिद्वार एसएसपी खुद उतरे मैदान में
दिल्ली धमाके की घटना के बाद हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने खुद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हर की पैड़ी सहित कई संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धर्मनगरी की सुरक्षा को देखते हुए हर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है। नोडल अधिकारी और पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और होटलों की लगातार जांच कर रही है।
हाई अलर्ट पर दून पुलिस
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचकर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपद के सभी सीमावर्ती चेक पोस्ट, आंतरिक मार्गो, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि पर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग की जा रही है।
