Delhi Budget session: दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया। इस बजट को सीएम ने ऐतिहासिक बजट बताते हुए पिछले आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब भ्रष्टाचार का दौर खत्म हो गया है।
दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का अपना पहला मेगा बजट पेश किया। बजट में महिला सशक्तिकरण, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर फोकस रहा।
पहली बार दिल्ली को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का बजट
बजट पेश करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि इस बार हमारा फोकस इन्फ्रास्ट्र्क्चर पर होगा । दिल्ली की नई सरकार ऐतिहासिक जनादेश के साथ आई है। उन्होंने कहा कि यह बजट केवल सरकारी लेखा-जोखा नहीं है, यह दस साल से बेहाल दिल्ली का बजट है। यह बजट पिछले साल की तुलना में 31.5 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली को खोखला कर दिया था। जनता को सिर्फ सपने दिखाए गए।
सीएम रेखा ने किए बड़े एलान Delhi Budget session
- दिल्ली बजट में महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ आवंटित।
- 500 करोड़ रुपये से सीवेज सिस्टम को सुधारा जाएगा।
- दिल्ली में 100 जगह अटल कैंटीन खुलेंगी, इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
- दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा (अब जन आरोग्य योजना में 5 लाख का अतिरिक्त बीमा सहित)।
- महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
- 210 करोड़ रुपये गर्भवती महिलाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।
- झुग्गी-झोपड़ियों के लिए 696 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
- देश की राजधानी दिल्ली में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगेंगे।
- जलापूर्ति और स्वच्छता व्यवस्था के लिए 9000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।
- 20 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटित किए गए हैं।
- 50 करोड़ रुपये का फंड जलापूर्ति के लिए रखा गया है।
- यमुना की साफ-सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- 150 करोड़ रुपये का आंवटन पानी की बर्बादी बंद करने के लिए किया गया है।
- 506 करोड़ रुपये पर्यावरण में सुधारने के लिए आवंटित किए गए हैं।
- 300 करोड़ रुपये प्रदूषण से निजात के लिए रखे गए हैं।
- ओवर हेड वायर को शिफ्ट करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट है।
- पार्क को गोद लेने के लिए 20 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
- MCD को 6897 करोड़ रुपये दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो और भी दिए जाएंगे।
- फायर फाइटर और दमकल को बेहतर बनाने के लिए 100 जगहों पर छोटी फायर फाइटर होगी। इसके लिए 110 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्यालय के लिए अलग से काम होगा।
- होम गार्ड बढ़कर 25 हजार होंगे।
ये भी पढ़ें 👉:National Award : उत्तराखंड को टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार
आतिशी ने बताया बजट को हवा हवाई
दिल्ली बजट पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह हवा-हवाई बजट है। इस एक लाख करोड़ रुपए के बजट का कोई आधार नहीं है। दिल्ली सरकार को कहीं से भी एक लाख करोड़ रुपए का राजस्व नहीं मिलने वाला है इसीलिए हमने कल सवाल उठाया था कि आर्थिक सर्वेक्षण सदन में क्यों नहीं पेश किया गया? दिल्ली की भाजपा सरकार ने सदन में निराधार बजट पेश किया है।