Delhi visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को सीएम धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनमोहन लाल से मुलाकात की।
सीएम धामी ने मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राज्य में विद्युत की बढ़ती मांग, ऊर्जा सुरक्षा और बेस लोड क्षमता को पूरा किए जाने के दृष्टिगत कोयला आधारित संयंत्रों से उत्तराखंड राज्य को विद्युत का 500 मेगावाट अतिरिक्त कोटा स्थाई रूप से आवंटित किए जाने हेतु अनुरोध किया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू से सीएम धामी ने जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही शीघ्र आरंभ किए जाने हेतु अनुरोध किया। साथ ही देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की अनुमति प्रदान करने एवं एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा देने की कार्यवाही को गति देने का अनुरोध किया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से वर्ष 2016 में ही सैद्धांतिक रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत हुए 6 मार्गों की अधिसूचना जारी करने एवं कुमाऊं व गढ़वाल को संयोजित करने वाले मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़ें 👉:नई दिल्ली से सीएम धामी ने वर्चुअली की CM हेल्पलाइन की समीक्षा, व्हाट्सएप चैटबॉट का भी किया शुभारंभ
साथ ही मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक के मार्ग को एलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने, देहरादून में निर्माणाधीन रिंग रोड पर शेष कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, देहरादून-मसूरी की कनेक्टिविटी और सुदृढ़ बनाने हेतु प्रस्तावित योजना को ‘विजन-2047’ में सम्मिलित करने एवं अफजलगढ़-भागूवाला बाईपास के निर्माणाधीन प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।