उत्तराखंड में डेंगू का डंक जारी है। प्रदेश में अब तक 2049 डेंगू के मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले अब तक देहरादून में मिले हैं। हालांकि शुक्रवार को प्रदेशभर में 96 डेंगू के मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पौड़ी गढ़वाल में मिले।
24 घंटे में प्रदेशभर में 96 डेंगू के मरीज मिले
शुक्रवार को देहरादून में 18, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 16, टिहरी गढ़वाल में 07, चमोली में 01 और पौड़ी में सबसे अधिक 42 डेंगू के मरीज पाए गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि शुक्रवार को डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब तक डेंगू के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 01 मरीज नैनीताल का और 13 मरीज देहरादून के थे।
प्रदेश में अब तक 2049 मामले आए
डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में अब तक 2049 मामले आए हैं। जिनमें से 1625 स्वस्थ हो चुके हैं जो कि कुछ डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या का करीब 80 प्रतिशत है। प्रदेश में डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। राज्य के ब्लड बैंकों में भी पर्याप्त मात्रा में ब्लड और प्लेटलेट्स उपलब्ध हैं। एक लाख से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ई-रक्त पोर्टल अपना पंजीकरण कराया है।