रिपोर्ट -सोनू उनियाल
जोशीमठ। बद्रीनाथ धाम मे 26 सितंबर को होने वाला मातामूर्ति मेले को देखते हुए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
सोमवार को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने 26 सितंबर को बद्रीनाथ धाम मे होने वाले मातामूर्ति मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मंदिर समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है। किसी भी श्रद्धालुओ को परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारियां कर दी गई है।