नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख की हत्या, एसआईटी गठित, सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश 

Baba Tarsem Singh Murder: मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। वहीं सीएम धामी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में आज सुबह बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी गई। बाबा तरसेम सिंह नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में कार सेवा प्रमुख थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की जिम्मेदारी बाबा तरसेम निभाते थे।

जांच के लिए SIT गठित

जानकारी के अनुसार आज सुबह बाबा तरसेम सिंह कुर्सी पर बैठे थे। तभी अचानक सामने से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, मौके पर उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी मौत हो गई।मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है।

हत्या का सीसीटीवी फुटेज जारी

उधमसिंहनगर पुलिस ने नानकमत्ता में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है, जिसमे आप देख सकते है की किस तरह से दो बदमाशो ने बेखौफ घटना को अंजाम दिया ।

सीएम धामी ने दी तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि

इस हत्याकांड के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी, लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट के साथ नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप पहुंचे। सीएम धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

वहीं सीएम धामी ने हत्या पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम ने पुलिस अधिकारियों को हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें ✍🏻यहां के 28 गांव होली के दिन मनाते हैं शोक, 700 साल से चली आ रही परंपरा, जानें इसकी वजह