Devprayag: घास लेने गयी महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला, लहुलुहान हालत में जान बचाकर भागी

Devprayag: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कहीं बाघ, गुलदार, कही भालू तो कहीं जंगली सूअर हमला कर आए दिन किसी ना किसी को अपना निवाला बना रहे हैं। अब ताज़ा मामला देवप्रयाग का है। यहां ग्राम पंचायत तुणगी में सुबह घास लेने गयी एक महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह जगदंबा देवी और फुलारी देवी सुबह सुबह अपनी मवेशियों को घास लेने के लिए घर से निकली ही थी कि रास्ते में ही घात लगाए बैठे जंगली जानवर ने जगदंबा देवी पर हमला कर दिया और जगदंबा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

खून से लहूलुहान हुई जगदंबा देवी ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर जंगल से भाग कर आई और लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद जगदंबा देवी के पुत्र हरीश सिंह द्वारा अपने माता को निकट के सीएचसी बागी अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ अंजना के अनुसार महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।