देहरादून, 18 फरवरी: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ई-विधान और बहुद्देशीय भवन का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण और खेल मंत्री रेखा आर्या मौजूद रहे।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हाल ही में संपन्न “ग्रीन” नेशनल गेम्स के बाद यह उत्तराखंड का पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और बड़ा कदम है। ई-विधान के माध्यम से विधानसभा कार्यवाही को पेपरलेस बनाया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
खेल और पर्यावरण संरक्षण का संगम
रेखा आर्या ने कहा कि ग्रीन नेशनल गेम्स के जरिए पूरे देश को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पदक विजेताओं की यादगार के तौर पर रुद्राक्ष के पौधे रोपने और खेल वन तैयार करने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें 👉:Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आगाज, 20 फरवरी को पेश होगा बजट
ई-विधान की शुरुआत से उत्तराखंड की विधानसभा देश में डिजिटलीकरण की दिशा में एक मिसाल पेश करेगी, जिससे विधायी कार्यों में तेजी और पारदर्शिता आएगी।