DM ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावितों से मिलकर सुनीं उनकी समस्याएं

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को पीपलकोटी बंड क्षेत्र में आपदा प्रभावित मायापुर, गडोरा, अगथला, वटुला का भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया।

प्रभावित गांवों में गाढ गदेरों और क्षतिग्रस्त रास्तों से कई किलोमीटर दूरी पैदल तय करते हुए जिलाधिकारी लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़क, संपर्क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं को शीर्ष प्राथमिकता पर सुचारू किया जाए।

पर्याप्त संख्या में मजदूर और मशीनें लगाते हुए संपर्क मार्गो और आवासीय भवनों में घुसे मलवे को साफ कराया जाए। प्रत्येक प्रभावित परिवारों को राशन किट दी जाए। जिन लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है उनके भोजन हेतु कैंटीन शुरू करें। प्रभावित लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुॅचायी जाए।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को मायापुर में आवासीय भवनों में आ रहे पानी का डायर्वजन करने और तहसील प्रशासन को क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पूरा आंकलन करने के निर्देश भी दिए।