जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने यात्रा मार्ग पर मोड़ों का सुधारीकरण, क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निमाण व बोल्डरों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
डीएम ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आस्था पथ पर बैंच, शेड, साइनेज, माइलस्टोन, घोड़ा पड़ाव पर शेड निर्माण और गुरुद्वारा बाईपास मार्ग के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलना से आधा किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्मण गंगा से हो रहे भूधंसाव के ट्रीटमेंट के लिए आईआईटी रुड़की से जांच कराते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए। शौचालयों की खराब स्थिति पर जिलाधिकारी ने सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शौचालयों में स्वच्छता और साफ-सफाई बनाए रखने की हिदायत दी।
ये भी पढ़ें: गोपेश्वर पीजी कॉलेज में मनाया गया गंगा उत्सव कार्यक्रम
इस मौके पर एडीएम डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, लोनिवि के ईई आरएस चौहान, गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह आदि मौजूद रहे।