गोपेश्वर में DM ने किया रवि कृषि महोत्सव का शुभारंभ

जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि रथ जायेगे, जिसमे कृषि, उद्यान, पशुपालन के साथ सभी रेखीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी काश्तकारों को आधुनिक तकनीक से कृषिकरण की जानकारी देंगे।

रिपोर्ट- सोनू उनियाल 


चमोली। सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत गोपेश्वर में रवि कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने किया। शुक्रवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी तहसील ओर विकासखंडों के लिए कृषि रथ रवाना किये गए।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद गरीब कैदियों को मिलेगी वित्तीय सहायता

विभिन्न क्षेत्रों से आये स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए उन्होंने बताया कि समूहों द्वारा अलग अलग उत्पाद तैयार किये जा रहे है उन्हें विपणन का सही केंद्र मिले तो आजीविका के लिए बड़े माध्यम बन सकते हैं।

 

जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि रथ जायेगे, जिसमे कृषि, उद्यान, पशुपालन के साथ सभी रेखीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी काश्तकारों को आधुनिक तकनीक से कृषिकरण की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें: रबी कृषक महोत्सव: कृषि मंत्री ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अब ढाबा 1986 Dehradun में बिखेरेगा अपने स्वाद का जादू, लॉन्च हुआ नया आउटलेट