लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी अधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार वीसी के माध्यम से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों को लेकर संबधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। आपदा से क्षतिग्रस्त मतदेय स्थलों की मरम्मत हेतु शीघ्र प्रस्ताव दें। प्रस्तावित नए मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध करें। न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदेय स्थल से संबधित सर्वेक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में जमा की जाए। घर-घर जांच एवं सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करें। निर्वाचक नामावलियों में स्थानांतरित और मृत मतदाताओं के नाम हटाने में पूरी सावधानी रखी जाए।

वहीं उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा प्राप्त रिट में पारित आदेशों के क्रम में राजमार्गो से अतिक्रमण हटाने को लेकर भी जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सडक निर्माण से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि राजमार्गो पर अतिक्रमण चिन्हीकरण प्रक्रिया तत्काल पूरी करते हुए शीघ्र इसकी रिपोर्ट उपलब्ध करें और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। हिदायत दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को तहसील स्तर पर इसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।