Chamoli: डीएम संदीप तिवारी ने किया कोषागार का वार्षिक निरीक्षण

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को जिला कोषागार का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार कार्यालय के साथ ही लॉकर रूम, रिकार्ड रुम और दस्तावेजों का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने इस दौरान कोषागार के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कोषागार का निरीक्षण कर लॉकर रूम का निरीक्षण कर दो तालक पंजिका का मिलान करने के साथ ही दस्तावेजों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें 👉:National games: उत्तराखंड ने अब तक के राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में पहली बार जीते 100 पदक, खेल मंत्री ने दी बधाई

उन्होंने रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम को व्यवस्थित करने के लिए कक्ष निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने और भवन में किए जाने वाले सुधारीकरण कार्य की कार्य योजना तैयार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।