Chamoli डीएम संदीप तिवारी ने ली BSNL अधिकारियों की बैठक

चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को बीएसएनएल अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले में बीएसएनएल 4जी सर्विस सेचुरेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में श्रमिक लगाते हुए जल्द से जल्द टावर स्थापित किए जाए।

टावर स्थापना कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करें। विभागों से किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है, तो तत्काल संज्ञान में लाया जाए। तहसील स्तर पर टावर स्थापना कार्यों की सूची संबंधित एसडीएम के साथ साझा करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को राजस्व उप निरीक्षकों के माध्यम से टावर स्थापना कार्यों की नियमित निगरानी करने के निर्देश भी दिए।

ज्योतिर्मठ में येलो ग्रीन कैटेगरी के आवासीय भवनों की कर सकेंगे अस्थाई मरम्मत, देना होगा शपथपत्र, आदेश जारी 

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के माध्यम से चमोली जनपद को 4जी सर्विस सेचुरेशन के तहत 74 नए टावर स्थापित करने का काम जारी है। इस वर्ष दिसंबर माह तक सभी टावर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।