बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का डीएम तिवारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश 

Badrinath Master Plan Work: चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रिवरफ्रंट के कार्यो में तेजी लाए। तीर्थ पुरोहित आवास निर्माण कार्यो को इसी वर्ष पूर्ण किया जाए।

साथ ही डीएम ने निर्देशित किया कि मास्टर प्लान के अंतर्गत जितने भी कार्य अभी तक पूर्ण कर लिए गए है, उनको तत्काल हैंडओवर किया जाए। सिविक एमिनिटी सेंटर और टीआईसी निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करें।

ये भी पढ़ें 👉:इस साल 19,436 पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार

मास्टर प्लान के तहत स्थापित स्ट्रीट लाइट एवं अन्य विद्युत व्यवस्था पर होने वाले व्यय भार का आंकलन किया जाए। इस दौरान पीआईयू के अधिकारियों ने मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Chamoli: दीपावली पर बाजारों में छाई रौनक, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, डीएम, एसपी ने अपील के साथ दी जनपदवासियों को शुभकामनाएं