चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने स्तर से संबंधित लाभार्थियों की सूची तैयार कर लें। जिससे पोर्टल पर पंजीकरण खुलने पर उनका डाटा फीड किया जा सके। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर पर योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि इस योजना के अन्तर्गत 18 पारंपरिक कौशल वाले व्यवसायों को शामिल किया गया है। इसमें कारीगरों और शिल्पकारों को 3 लाख तक के लोन के साथ स्क्लि ट्रेनिंग,मार्केट लिंकेज सपोर्ट एवं डिजीटल ट्रांजेक्शन पर इंसेंटिव जैसे लाभ प्रदान किए जाते हैं।