आबादी क्षेत्र का रुख करने से हाथियों को नहीं रोक पा रहा वन विभाग
बुल्लावाला में दो बीघा गन्ने की फसल को चट कर गए जंगली हाथी
नाराज किसान, जल्द करेंगे वन विभाग के खिलाफ आंदोलन
डोईवाला। किसान दिन रात खेतों में मेहनत कर अपनी फसल के आने का इंतजार करता है। लेकिन जंगली जावर किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर देते हैं। डोईवाला क्षेत्र के बुल्लावाला गांव में जंगली हाथियों की आमद किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है। आये दिन राजाजी नेशनल पार्क व लच्छीवाला रेंज से हाथियों का झुंड किसानों की फसलों को तहस-नहस करता है। पर वन महकमा इन हाथियों को रोकने की जहमत तक नही उठाता।
ये भी पढ़ें 👉:UKPSC PCS EXAM: उत्तराखंड के 405 केंद्रों पर हुई पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा, 1.41 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए शामिल
ऐसे में किसान अपनी फसलों को किस तरह बचाएं, यह सवाल किसानों को बार-बार परेशान करता है। हालांकि इन हाथियों की रोकथाम के लिए वन विभाग ने मोटी रकम खर्च कर जंगल किनारे ऊर्जा बाढ़ तो लगाई है, पर उसकी सही देख रेख न होने की वजह से यह ऊर्जा बाढ़ पूरी तरह कबाड़ बन चुकी है। ऐसे में आए दिन जंगली हाथी आबादी इलाके का रुख कर किसानों की फशलों को बर्बाद कर रहे हैं। देर रात भी हाथियों के झुंड ने तौकीर हसन की लगभग दो बीघा गन्ने की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जिससे किसानों ने वन विभाग के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर की है।
आबादी क्षेत्र का रुख करने से हाथियों को नहीं रोक पा रहा वन विभाग
इस दौरान किसान तौकीर हसन, महफूज अली ने कहा कि वन विभाग अगर जंगल किनारे रात्रि गश्त करता है तो, जंगली हाथियों को आबादी क्षेत्र का रुख करने से रोका जा सकता है, ओर किसानों की फसलों को भी होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। लेकिन वन विभाग पूरी तरह नींद में सोया है, उन्होंने फसल के नुकसान का उचित मुआवजा जाने की मांग के साथ ही वन विभाग द्वारा हाथी न रोके जाने पर वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।