Dehradun Police: ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार 

Dehradun Police: देहरादून पुलिस ने सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास निर्माणाधीन मकान में केयरटेकर जर्रार अहमद की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह राजपुर थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि एक निर्माणाधीन मकान में 68 वर्षीय केयरटेकर जर्रार अहमद मृत अवस्था में पाए गए। मौके पर मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान और नाक-मुंह से खून बह रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिन्हें मुखबिर की मदद से राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand STF: फर्जी ट्रस्ट बनाकर 44 लाख की ठगी करने वाला शातिर गाजियाबाद से गिरफ्तार, इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े हैं तार

पूछताछ में आरोपियों प्रवीन रावत उर्फ अमन और पवन कुमार ने कबूल किया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी की नीयत से निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। उन्होंने सो रहे केयरटेकर की जेब से मोबाइल और नकदी निकाल ली, लेकिन विरोध करने पर लोहे के सरिये से हमला कर उसकी हत्या कर दी और पैसे व मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त लोहे का सरिया बरामद कर लिया।