अंतिम चरण में पहुंचा सुरंग में ड्रिलिंग का काम, सीएम धामी उत्तरकाशी रवाना

उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल हादसे के बाद 11वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 45 मीटर की ड्रिलिंग कर ली गई है। अगले कुछ घंटों में अहम खबर मिलने की उम्मीद है।


उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 41 जिंदगियां बचाने के लिए ड्रिलिंग का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।

ऑगर मशीन से सुरंग में ड्रिलिंग का काम जारी है। सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा ‘सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं स्थलीय निरीक्षण के लिए उत्तरकाशी पहुँच रहा हूं।’

करीब 20 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष

अभियान के नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑगर मशीन से लगभग 44-45 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। अब केवल करीब 20 मीटर की ही ड्रिलिंग शेष बची है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि पाइप सुरंग से अगले दो घंटे में आर पार हो जाएगा।

प्राथमिक उपचार की तैयारियां भी तेज

अब जैसे-जैसे मजदूरों के बाहर आने की उम्मीद बढ़ रही है, वैसे ही उनके प्राथमिक उपचार की भी तैयारी तेज हो गई है। यहां अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें आठ बेड लगाए गए हैं। यहां से करीब चार किलोमीटर दूर हेलिपैड बना है, जहां से श्रमिकों को एयरलिफ्ट करके एम्स ले जाया जा सकता है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भी 45 बेड अलग से रिजर्व कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मी को रौंदकर भागा कार सवार, देखिए video

चिन्यालीसौड़ ले जाए जाएंगे मजदूर

सभी मजदूरों को बाहर निकालकर सीधे चिन्यालीसौड़ ले जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री धामी भी वहीं मजदूरों से मिलेंगे। एनडीआरएफ ने भी बचाव की ब्रीफिंग शुरू की कर दी है।