Earthquake: कुदरत का कहर जारी, भारी बारिश के बीच डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Earthquake: उत्तराखंड में जहां मौसम का कहर जारी है वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश और भूस्खलन के बीच उत्तराखंड की धरती भी डोल उठी। यहां मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 बताई गई है।

आपदा कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि भूकंप उत्तरकाशी में जमीन से करीब पांच किलोमीटर की गहराई में था। इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। भूकंप आने के दौरान इसके झटके कुछ देर तक महसूस किए गए थे। इस दौरान घरों में मौजूद लोग तुरंत बाहर आ गए। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा की गई है।

खबर को लिखे जाने तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।