SAT.21DEC.2024
चंपावत, उत्तराखंड
शनिवार तड़के, उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में 4.8 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिससे धरती उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों तक डोल गई। भूकंप के झटके तड़के 3:59 बजे महसूस किए गए, जिससे स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और ऊधम सिंह नगर जिलों में महसूस किए गए। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 342 किमी दूर, उत्तरी नेपाल के सुंथराली एयरपोर्ट के पास था, जिसकी गहराई 10 किमी थी।
चंपावत की निवासी निर्मला ने बताया कि भूकंप के झटके लगभग 5 से 7 सेकंड तक महसूस किए गए। बागेश्वर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, जबकि अधिकतर लोग उस समय नींद में थे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने पुष्टि की कि जिले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
उत्तर प्रदेश में असर
भूकंप का असर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या और लखनऊ तक महसूस किया गया। स्थानीय प्रशासन ने भी बताया कि उत्तराखंड में किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।हालांकि भूकंप ने नागरिकों में दहशत पैदा की, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी गंभीर नुकसान की खबर नहीं आई। सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, जबकि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। इससे पहले 19 दिसंबर को भी नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जो इस क्षेत्र में भूकंप की गतिविधियों को दर्शाता है।