छात्र छात्राओं के हित का ध्यान रखते हुए शिक्षकों के साथ कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाय, साथ ही विधालय प्रबंध समिति पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के चुनाव कराये जाय, नहीं तो लगभग आठ हजार गन्ना समिति के साधारण सदस्यों के सहयोग के साथ क्षेत्रों के छात्रों के अभिभावकों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
रिपोर्ट -जावैद हुसैन
डोईवाला। उच्च न्यायालय नैनीताल के फैसले से अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ। डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज में 8 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रकाशित होने के साथ सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ केवल साक्षात्कार न्यायालय के रोक लगाने से नहीं हो सका था, लेकिन अब न्यायालय की रोक हटाने से मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून से मांग करते हैं। विद्यालय के साथ छात्र छात्राओं के हित को ध्यान रखते हुए जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाय, साथ ही विद्यालय में अन्य पद जो शिक्षकों के साथ कमचारियों के सेवानिवृत्त होने पर खाली है, उन पदों पर भी नियुक्त की जाय ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार विद्यालय में 11पद सहायक अध्यापक व 11 पद प्रवक्ता शिक्षकों के रिक्त है । साथ ही अन्य कमचारियों के 9 पद रिक्त हैं। साथ ही पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त हैं। जिसे लेकर पूर्व प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेजा गया था, किन्तु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही विधालय प्रबंध समिति का चुनाव भी शिक्षा विभाग करा नहीं पाया है।
कई बार मांग करने के बावजूद आज तक चुनाव नहीं हो पाये
लगभग डेढ़ साल से कालेज में प्रशासक नियुक्त हैं प्रबंध समिति पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के चुनाव कराने की मांग कयी बार करने पर भी आज तक चुनाव नहीं हो पाये है, जब कि चुनाव प्रक्रिया के सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई है । गन्ना किसानों के साथ गन्ना डेलीगेट जो विद्यालय प्रबंध समिति के साधारण सदस्य होते हैं उन सभी किसानों के गन्ने खरीद से डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज को तीन लाख चौंसठ हजार पचास रुपए कटोरी कर विधालय को भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: वार्षिक समारोह में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बुल्लावाला के नन्हे छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति
मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
विधालय हित के छात्र छात्राओं के हित का ध्यान रखते हुए विधालय में शिक्षकों के साथ कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द की जाय, साथ ही विधालय प्रबंध समिति पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला के चुनाव कराये जाय, नहीं तो लगभग आठ हजार गन्ना समिति के साधारण सदस्यों के सहयोग के साथ क्षेत्रों के छात्रों के अभिभावकों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।