Electricity Rate Hike: उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग में भी उछाल आना शुरू हो गया है। हालात ये हैं कि पांच दिन के भीतर बिजली की मांग 3.7 करोड़ से बढ़कर 4.2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है। यूपीसीएल को बिजली खरीदनी पड़ रही है। ऐसे में अब ऊर्जा विभाग ने बिजली की दरों में फिर बढ़ोतरी कर दी है, जिससे आम उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।
ये है नई दरें
नई दरों के मुताबिक, अब 100 यूनिट तक बिजली की दर ₹3.40 से बढ़ाकर ₹3.65 प्रति यूनिट कर दी गई है। वहीं, 101 से 200 यूनिट खपत पर उपभोक्ताओं को अब ₹4.90 की जगह ₹5.25 प्रति यूनिट चुकाने होंगे। 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर पहले जहां ₹6.70 प्रति यूनिट देना होता था, वहीं अब ये दर बढ़कर ₹7.15 हो गई है। 400 यूनिट से ऊपर खपत करने वालों को अब ₹7.35 की जगह ₹7.80 प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
विपक्ष ने सरकार पर कसा तंज
वहीं बिजली की दर बढ़ने के साथ ही विपक्ष ने भी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उत्तराखंड एक ऊर्जा प्रदेश है और यहीं के लोगों की जेबों पर ही डाका डाला जा रहा है। करण माहरा ने कहा कि प्रदेश की जनता को भी लव जिहाद, लैंड जिहाद, हिन्दू और मुसलमान इन सब से ऊपर उठ कर असल मुद्दों पर सोचना होगा नहीं तो भाजपा और आरएसएस ऐसे ही लोगों को लूटती रहेगी।