पिछले 17 दिनों से झींझी गांव की बिजली लाइन क्षतिग्रस्त
मोमबत्ती और छिल्लों के सहारे रात बिता रहे 30 परिवार
रिपोर्ट- सोनू उनियाल
चमोली। बीते दिनों हुई अतिवृष्टि से पीपलकोटी के निजमुला घाटी के झींझी गांव की बिजली लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। यहां पिछले 17 दिनों से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। ऐसे में गांव के 30 परिवार मोमबत्ती और छिल्लों के सहारे रात बिता रहे हैं। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शीघ्र बिजली सप्लाई सुचारु करने की मांग उठाई।
बता दें कि झींझी गांव निजमुला घाटी का दूरस्थ गांव है। निजमुला, पगना होते हुए गांव के लिए बिजली लाइन जाती है लेकिन 13 अगस्त की रात को हुई अतिवृष्टि से गांव की बिजली लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी है।
ग्रामीण ने बताया कि बिजली ठप होने की सूचना ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दे दी थी, लेकिन अभी तक सप्लाई सुचारु नहीं हुई है। रात में वन्य जीवों का खतरा बना हुआ है। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बिजली लाइन को ठीक करवाया जा रहा है। जल्द सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।