पुलवामा के परिगाम में कल से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी 

रिपोर्ट -राईस वानी 

जम्मू-कश्मीर। रविवार से दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी-कश्मीर को बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची। आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई। जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली कि इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

हालांकि प्रारंभिक मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी भागने में सफल रहे थे। मुठभेड़ में सेना के एक जवान को भी चोटें आईं। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।