सेल्फी लेने पहुंचा फैन, नाना पाटेकर ने जड़ दिया थप्पड़, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इस वक्त नाना पाटेकर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो उनके साथ सेल्फी ले रहे एक फैंन को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।


सेलेब्रिटीज क​ब ​प्यार से गले लगा लें और कब किसी बात पर उखड़ जाएं कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही हाल ही देखने को मिला जब नाना पाटेकर शूटिंग के दौरान गुस्सा हो गए। नाना को इतना गुस्सा आया की भरे बाजार​ उन्होंने अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। नाना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर इस वक्त जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो ​वायरल

सोशल मीडिया पर जो वीडियो ​वायरल हो रहा है, वह एक शूटिंग सेट का है। वीडियो में दिख रहा है कि नाना एक सीन की शूटिंग के लिए खड़े हुए हैं। तब ही एक फैन नाना के करीब आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। बस, यह देखकर नाना आग बबूला हो जाते हैं और फैन को थप्पड़ जड़ देते हैं।

नाना ने फैन को जड़ दिया थप्पड़

ये वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है, जहां नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस शूटिंग के दौरान ही एक फैन ने नाना पाटेकर के करीब जाकर सेल्फी लेने का प्रयास किया। जिसके बाद नाना पाटेकर ने उसके सिर पर पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके करीब खड़े लाल रंग का टीशर्ट पहने शख्स ने उसके गर्दन पर हाथ रखकर उसे खींचकर दूर ले गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल यह वीडियो देखकर नेटीजंस नाराज हो रहे हैं। एक यूजर का कहना था, ‘साहब, आम लोगों को भी इज्जत दीजिए.’

ये भी पढ़ें: इस फिल्म के लिए बिग बी नहीं थे पहली पसंद, 3 सुपरस्टार ने ठुकराया, फिर लगी हाथ

नाना पाटेकर का वर्कफ्रंट

वहीं नाना पाटेकर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो हाल ही में वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे। वहीं इन दिनों नाना ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग कर रहे हैं। ये शूटिंग वाराणसी में चल रही है। नाना का ये वायरल वीडियो भी इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का है।