Haridwar: खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग, माहौल तनावपूर्ण

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर रविवार को तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों का नाम सामने आया है।

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच तीखी बयानबाजी हो रही थी, जिसका यह विवादित नतीजा है। गोलियों की गूंज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। SSP डोभाल ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।