International Yoga Day 2024: हर साल वैश्विक स्तर पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को प्रोत्साहित करना है।
21 जून को 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
उत्तराखंड में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उत्तराखंड में इस बार योग दिवस का आगाज आदि कैलाश से किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पार्वती सरोवर के किनारे से योग दिवस का शुभारंभ करेंगे। आयुष विभाग इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुटा है।
पहली बार आदि कैलाश से होगा योग दिवस का आगाज
पहले योग दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम हल्द्वानी में रखा गया था। अब इसे बदल कर आदि कैलाश में पार्वती सरोवर किनारे किया जाएगा। चारों ओर हिमाच्छादित पहाड़ियों में मुख्यमंत्री धामी समेत अन्य लोग अनुलोम-विलोम, प्राणायाम समेत योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने की थी आदि कैलाश की यात्रा
पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश अब पर्यटन के रूप में उभर रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश की यात्रा की थी। इसके बाद देश-दुनिया में आदि कैलाश की यात्रा के लिए पर्यटन और श्रद्वालुओं का रुझान बढ़ा। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को आदि कैलाश में मनाने का निर्णय लिया।
PM मोदी ने तैयार किया था प्लान
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की पहल भारत की ओर से की गई थी। सबसे पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की थी। संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को हर साल 21 जून के दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी गई। 2015 से हर साल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉:Congress: राहुल गांधी रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, बहन प्रियंका वायनाड से लड़ेंगी पहला चुनाव
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य अनेक मुस्लिम देश भी अपने यहां योग की कक्षाओं का विरोध न करके उन्हें बढ़ावा ही दे रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय संस्कृति में प्रचलित योग के पक्ष में दलील देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यही कहा कि योग तो सभी को एक सूत्र में पिरोता है। यह विचारधाराओं से परे, सबके स्वस्थ और मंगल होने की कामना करता है।