रिपोर्ट जावेद हुसैन
डोईवाला- बड़कोट रेंज अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को वनों के महत्व के साथ-साथ जीव जंतुओं के बारे में जानकारी दी गई।
वहीं राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालतप्पड़ में भी बच्चों को वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के संबंध में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके बाद प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत दिया गया।
ये भी पढ़ें 👉:Doiwala: लच्छीवाला रेंज में मनाया गया वन्यजीव सप्ताह
इस दौरान बड़कोट रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि वर्तमान में वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत स्कूलों व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसमें वनों से संबंधित जानकारी लेकर छात्र खासा उत्साहित है। वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वन हमारी धरोहर है। सभी लोग वनों की रक्षा करने में सहयोग करें।
DM सविन बंसल ने ऋषिकेश तहसील में लगाया जनता दरबार, सुनी फरियादियों की समस्याएं
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य अमित त्यागी, वन दरोगा अभिषेक राठौर, वन वीट अधिकारी वीरेंद्र सिंह, कपिल शर्मा, रीना, ताराचंद, गजेंद्र डोभाल, गिरीश कोठियाल, शक्ति प्रसाद चमोली, अशोक सजवान, विजय लक्ष्मी नौटियाल, मधु सेमवाल, जयंती प्रसाद, वन दरोगा प्रकाश असवाल, वन दरोगा अखिलेश नौटियाल, वन दरोगा रुचि उनियाल, वन आरक्षी कंचन चौहान, वन आरक्षी प्रियंका, मुकेश सजवान, दिवाकर पंत, शांता शाह, राजमती कृशाली, राजेंद्र सिंह, मोहित रावत आदि मौजूद रहे।