राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शफीपुर, रूड़की, हरिद्वार में शिलान्यास समारोह संपन्न

रूड़की, हरिद्वार | सेंट्रल हिमालयन रूरल एक्शन ग्रुप (CHIRAG) ने पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया प्रा. लि. के सहयोग से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, शफीपुर में स्कूल रेनोवेशन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के शुभारंभ हेतु शिलान्यास समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।


इस अवसर पर पैनासोनिक टीम, CHIRAG टीम, रूड़की खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की टीम, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, साथ ही अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने विद्यालय के विकास और बच्चों की शिक्षा में सुधार के महत्व पर प्रकाश डाला।
CHIRAG और पैनासोनिक टीम ने मिलकर यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया कि परियोजना के माध्यम से विद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नत होगा और बच्चों के लिए सीखने का वातावरण और अधिक सुलभ और प्रेरक बनेगा।
विद्यालय प्रधानाचार्य और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। शिलान्यास समारोह ने न केवल कार्यों की शुरुआत की, बल्कि विद्यालय समुदाय और स्थानीय प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण परियोजना में सहभागिता के लिए प्रेरित भी किया।