गोपेश्वर पीजी कॉलेज में मनाया गया गंगा उत्सव कार्यक्रम

गंगा के साथ- साथ गंगा की सहायक नदियों और गांव के तालाबों, खाल चाल को भी स्वच्छ करने की आवश्यकता है । जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण बनें।


चमोली। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को गंगा उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में रंगोली, भाषण, निबंध, एकल गीत आदि प्रतियोगिताएं हुईं।

रंगोली में गंगा ग्रुप, भाषण में मंजेश,कविता में रजनी रहीं प्रथम

रंगोली प्रतियोगिता में गंगा ग्रुप प्रथम और मंदाकिनी द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि गंगा पर हुई भाषण प्रतियोगिता में मंजेश नेगी ने पहला और मेघा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।कविता प्रतियोगिता में रजनी जोशी-निधि, गंगा स्वच्छता पर हुई निबंध प्रतियोगिता में मेघा-प्राची, भारत की शान गंगा विषय पर हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में मेघा-प्राची क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। एकल गीत में पुरुषार्थ सैलानी-रॉबिन, एकल नृत्य में पुरुषार्थ-कंडारी, सामूहिक नृत्य में रश्मि बिष्ट-हेमंत बिष्ट ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया। सामूहिक गीत में सौम्या ने पहला और दरिया दयाल व ज्योति दूसरे स्थान पर रहे।

गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप नेगी ने कहा कि आज हमें गंगा के साथ- साथ गंगा की सहायक नदियों और गांव के अंतर्गत तालाबों, खाल चाल को भी स्वच्छ करने की आवश्यकता है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छ वातावरण बनेगा और नदियां भी स्वच्छ होकर स्वच्छंद रूप से प्रभावित होती रहेंगी। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद्र नेगी ने कार्यक्रम के उद्देश्य बताए।

ये भी पढ़ेंगढ कौथिग का रंगारंग आगाज, लोक गायिका मीना राणा के गीतों पर झूमें दर्शक

इस दौरान डाॅ. दर्शन सिंह नेगी, डाॅ. विधि ध्यानी, डाॅ. मनीष डंगवाल, डाॅ. रंजू बिष्ट, डाॅ. एसएस रावत, डाॅ. भावना मेहरा और डॉ. पूनम टाकुली आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand करेगा 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, 9 नवंबर को मिलेगा ध्वज