Gangster Himanshu Bhau: कौन है हिमांशु भाऊ उर्फ छोटा डॉन? जिसने यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को दी धमकी, मांगी 5 करोड़ की रंगदारी 

Gangster Himanshu Bhau: हिमांशु भाऊ को दिल्ली का ‘छोटा डॉन’ कहा जाता है। साल 2018 में जब हिमांशु महज टीनएजर था, तब वह किशोर सुधार गृह से भाग गया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे अपना गिरोह खड़ा किया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।


हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी में रहने वाले देश के नामी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को अज्ञात बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर शहर में सनसनी फैल गई है।

सौरभ जोशी को मिली धमकी, पांच करोड़ की रंगदारी

जानकारी के मुताबिक, सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 सितंबर को उन्हें मेल पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को कुख्यात ‘भाऊ गैंग’ से जुड़ा बताया और गैंग के सरगना को ‘छोटा डॉन’ नाम से मशहूर बताया, जो दिल्ली में सक्रिय है। आरोप है कि मेल में सौरभ जोशी से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। साथ ही, रकम न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गई है।

10 महीने पहले लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली थी धमकी

इससे पहले भी बीते साल 18 नवंबर में सौरभ जोशी को गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नाई के नाम पर भी धमकी मिली थी। उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सौरभ जोशी के ही एक फैन बदायूं (यूपी) निवासी अरुण कुमार का गिरफ्तार किया था। अरुण ने कॉलोनी के गेट पर आकर धमकी भरा पत्र दिया था और वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था।

जांच में जुटी पुलिस 

वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। एसपी क्राइम डाॅ. जगदीश चंद्र ने कहा कि सौरभ जोशी को धमकी मिलने की शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। धमकी भरा ई-मेल कहां से पहुंचा है इसकी जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

कौन है कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ? 

सौरभ जोशी को धमकी देने वाला भाऊ गिरोह का सरगना हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ है। साल 2022 में भाऊ ने महज 24 घंटे के भीतर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तीन हत्याएं कराईं और जरायम की दुनिया का चर्चित नाम बन गया। इन तीनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद भाऊ फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था। विदेश जाने के बाद उसने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में अपना नेटवर्क खड़ा किया। उसके इशारे पर गिरोह चर्चित चेहरों और बड़े कारोबारियों को निशाना बनाकर रंगदारी व आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा है। हिमांशु भाऊ रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला है। हल्द्वानी (उत्तराखंड) में गैंग की धमकी देने का यह पहला मामला है।

कैसे बना जुर्म की दुनिया का ‘छोटा डॉन’

हिमांशु भाऊ महज 21 साल का गैंगस्टर है. उसे दिल्ली का ‘छोटा डॉन’ कहा जाने लगा है। साल 2018 में जब हिमांशु महज टीनएजर था, तब वह किशोर सुधार गृह से भाग गया। इसके बाद उसने धीरे-धीरे अपना गिरोह खड़ा किया और अपराध की दुनिया में कदम रख दिया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे 30 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं। आज हालत यह है कि उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करा चुका है गैंग

बता दें कि यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव भी भाऊ गैंग के निशाने पर आ चुके हैं। 18 अगस्त 2025 दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एल्विश के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडियाअ पोस्ट डालकर ली थी। गोली चलाने वाले दो युवकों के नाम भी सार्वजनिक किए गए थे। फायरिंग की वजह ऑनलाइन सट्टे का प्रचार करना बताया गया था।

सट्टे का प्रमोट करने वालों को गैंग की धमकी

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग के बाद भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया में लिखा था कि इसने सट्टे का प्रचार कर कई घर बर्बाद किए हैं। अब सभी सोशल मीडिया वालों के लिए चेतावनी है कि यदि किसी ने सट्टे का प्रमोशन किया तो उसके पास कभी भी फोन या गोली पहुंच सकती है। तैयार रहो। सौरभ को धमकी मिलना ऑनलाइन सट्टे का प्रमोट करने से भी जोड़ा जा रहा है।