3 नवंम्बर से 5 नवंम्बर तक गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था 21 वें गढ़ कौथिग मेले का आगाज होने जा रहा है। मेले का शुभारंभ तीन नवंम्बर को पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण बेल रोड़,क्लेमेन्ट टाउन में होगा। मेले में पहली बार लक्की ड्रा में 21 आर्कषक इनामों को भी शामिल किया गया है।
देहरादून। गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था क्लेमेन्ट टाउन द्वारा आयोजित 3 दिवसीय गढ़ कौथिग मेले का शुभारंभ 3 नवंम्बर को पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण बेल रोड़,क्लेमेन्ट टाउन में होगा। मेले का आयोजन 3 नवंम्बर से 5 नवंम्बर तक किया जायेगा।
पहली बार घर-घर विशेष सर्वे, पहाड़ से मैदान तक जानें कितने मतदाता गायब
कोविड के कारण दो साल नहीं हो पाया था मेले का आयोजन
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल व महासचिव जयपाल सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि,इस बार गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था 21 वें गढ़ कौथिग मेले का आयोजन कर रही है। इससे पहले वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना महामारी के कारण गढ़ कौथिक मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि, इस मेले का मुख्य उद्देश्य राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ को हर्षोउल्लास के साथ मनाने के साथ साथ उत्तराखंड के संस्कार,संस्कृति,एवं रीति रिवाजो का प्रचार प्रसार व संरक्षण करना है।
जिसके आगे नतमस्तक हो गई थी दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति, जानिए उसकी वीरता के किस्से
पहली बार लक्की ड्रा में 21 आर्कषक इनाम शामिल
वही गढ कौथिग मेला के मेलाधिकारी बादर सिंह रावत का कहना है कि इस बार के मेले में स्थानीय उत्पादों के विभिन्न स्टॉल,गढ़भोज,कछमोली भात,विभिन्न प्रकार के झूला, चर्खी,तम्बोला गेम,स्थानीय बच्चों व महिलाओं की प्रस्तुतियां,संस्कृति विभाग की टीमों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,गढ़वाली हास्य कलाकार संदीप छिलबट की प्रस्तुती,संस्था के सभी बरिष्ठ सदस्यों का सम्मान,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ चिराग बहुगुणा, मनोरोग चिकित्सक डॉ पवन शर्मा व सीएमआई अस्पताल और बलूनी अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही पहली बार लक्की ड्रा में 21 आर्कषक इनामों को भी शामिल किया गया है।
https://fb.watch/nYXeCMLNls/