- शीतकाल के लिए बंद हुआ गंगोत्री नेशनल पार्क ।
- कनखू बैरियर पर वन कर्मियों ने लगाया ताला।
- इस साल 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने किया दीदार ।
- शीतकाल में 75 ट्रैप कैमरों से रखी जाएगी वन्य जीवों की गतिविधियों पर नजर।
- अब अगले साल 1 अप्रैल को खोले जाएंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट।
उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शनिवार को शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गये है। 1 अप्रैल से 30 नवम्बर तक इस पार्क अब तक 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने यहां का दीदार किया है। वहीं फोरेस्ट विभाग को यहां से 76 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
शीतकाल में 75 ट्रैप कैमरों से वन्य जीवों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए प्रशासन की टीम ने पार्क के विभिन्न ट्रैक रूट पर ट्रैप कैमरे लगाए हैं।
ये भी पढ़ें 👉:Haldwani: मुख्यमंत्री ने किया फॉरेस्ट सिटी पार्क का उद्घाटन, नगरनिगम का भी औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क के अन्तर्गत गोमुख ग्लेशियर नेलोंग वैली एवं गर्तांग गली का दीदार करने हर साल पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। 30 नवम्बर को शीतकाल के लिए यहां के चारों गेट बंद कर दिए जाते हैं और 1 अप्रैल को पुनः पर्यटको के लिए इसे खोल दिया जाता है ।