चमोली। अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नगर पालिका सभागार गोपेश्वर (Gopeshwar) में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल और अंतरराष्ट्रीय कवि और बुलंदी के संस्थापक बादल बाजपुरी ने किया।
सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में जहां कवियो ने अपनी प्रस्तुति देखकर समा बांधा तो वही इस अवसर पर लेखक रविंद्र रावत की पुस्तक अमृत के प्यासे (काव्य संग्रह)और शंभू प्रसाद भट्ट के धर्मस्था परिपथ किताब का विमोचन भी किया गया।
ये भी पढ़ें 👉:Karnaprayag: बैसाखी मेले को मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअली संबोधित, जनपद के लिए की कई घोषणाएं
बालकवी कार्तिक तिवारी के द्वारा संविधान पर अपनी स्वरचित कविता का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर लिखने के क्षेत्र में किस कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पद देकर सम्मानित किया गया।