Gopeshwar: चमोली जिले में हर माह होगा थाना दिवस, SP सर्वेश पंवार ने दिए निर्देश 

Gopeshwar: चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने हर माह जिले में थाना दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य आमजन को उनकी शिकायतों का सुलभ, त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है ताकि जनता को त्वरित न्याय मिल सके।

एसपी ने कहा कि थाना दिवस के लिए जल्द दिन निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या या विवाद पर संकोच न करें और पुलिस से संपर्क करें।