किसानों को सरकार ने दी सौगात, रबी की 6 फसलों पर बढ़ाई MSP

किसानों की आमदनी और बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने गेहूं, मसूर समेत रबी की 6 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने का फैसला किया है। यह निर्णय बुधवार को मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया।


Government gave a gift to farmers, increased MSP on 6 Rabi crops

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2024-25 के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

छह प्रमुख रबी फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट के दौरान रबी की छह फसलों के एमएसपी को निर्धारित करने का निर्णय किया गया है। तिलहन और सरसों में एमएसपी में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। चने के लिए 105 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। मसूर के लिए 425 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। जौ के लिए 115 रुपए और कुसुम के लिए 150 रुपए का इजाफा किया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 4% महंगाई भत्ता बढ़ा

ये है नए एमएसपी के तहत प्रति क्विंटल रुपए की लिस्ट

  • गेहूं के लिए 2,275 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी।
  • जौ के लिए 1,850 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी।
  • चने के लिए 5,440 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी।
  • मसूर के लिए 6,425 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी।
  • रेपसीड, सरसों के लिए 5,650 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी को मंजूरी दी।
  • कुसुम के लिए 5,880 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी को मंजूरी दी।

गजब की ड्रेस, जो हर सेकंड बदलती है डिजाइन, देखिए video

इस दिन होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट बंद