Kargil Vijay Divas: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्थल, देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की।
कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने असाधारण साहस, शौर्य और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन किया था। इस विजय अभियान में भारतीय सेना के कई शूरवीरों ने देश के लिए अपना बलिदान किया। इनमें उत्तराखंड के भी कई वीर सैनिक शामिल थे।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शौर्य स्थल, देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और एनसीसी कैडेट्स से मुलाकात की।
कारगिल की विपरीत परिस्थितियों में हमारी सेना ने अद्वितीय शौर्य और… pic.twitter.com/t0osHwZWhS
— LT GEN GURMIT SINGH, PVSM, UYSM, AVSM, VSM (Retd) (@LtGenGurmit) July 26, 2024
उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है, जिस पर हम सभी को गर्व है। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
ये भी पढ़ें 👉:Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने बलिदानी परिवारों के लिए की बड़ी घोषणाएं
राज्यपाल ने कहा कि इस विजय में सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के जांबाजों का योगदान अमूल्य रहा। हमारी जिम्मेदारी है कि हम वीर जवानोंके के परिवारों, वीरांगनाओं और घायल हुए जवानों की हर संभव मदद करें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
Kargil Vijay Divas: कारगिल युद्ध..भारत माता के शेरों की वीरता और बलिदान की है ये विजयगाथा