गोविन्द सिंह तोपाल पुनः अध्यक्ष निर्वाचित, संगठन को और सक्रिय बनाने की आशा

कर्णप्रयाग। उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, चमोली की वार्षिक बैठक का आयोजन वार मेमोरियल बी.सी. दरवान सिंह नेगी राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जनपद अध्यक्ष गोविन्द सिंह तोपाल ने की, जिन्हें सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

बैठक में संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। भरत सिंह रावत (एडवोकेट) एवं समीर बहुगुणा (एडवोकेट) को संगठन का संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि 15 मार्च तक जनपद के प्रत्येक विकासखंड में संगठन का चुनाव कराया जाएगा और इस कार्य के लिए संयोजकों की नियुक्ति की गई।

संगठन की मुख्य मांगें एवं प्रस्ताव:

  1. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में मूलभूत सुविधाएं – सड़क, पेयजल, विद्युत एवं सौर ऊर्जा का शीघ्र प्रबंध किया जाए।
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता – सेनानियों के उत्तराधिकारियों को योजना में प्राथमिकता दी जाए।
  3. शहीद स्मारकों का संरक्षण – सेनानियों के स्मारकों पर नाम पट्टिका लगाई जाए और संरचनाओं का उचित रख रखाव हो।
  4. शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास – जनपद के प्रत्येक इंटर कॉलेज में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
  5. स्मृति द्वार निर्माण – प्रत्येक स्वतंत्रता सेनानी के गांव में “स्मृति द्वार” बनाया जाए और “नेताजी सुभाष ग्राम” योजना के तहत सेनानियों के गांवों का विकास किया जाए।

प्रदेश सरकार से सीधा संवाद:

बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही जिलाधिकारी से बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। अप्रैल माह में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष स्वतंत्रता सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों की मांगों को रखा जाएगा।

बैठक में गौरव पुंडीर, उदय सिंह मिंगवाल, जोत सिंह राजेशाह, हरीश रावत, मसान सिंह सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।