पौड़ी। श्रीनगर से 10 किमी दूर स्थित विकास खंड खिर्सू के ढिकाल गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार को ढेर कर दिया। बीते दिन गुलदार ने गांव में 3 साल की मासूम को अपना निवाला बनाया था।
सोमवार रात करीब सवा नौ बजे गश्त कर रही टीम पर गुलदार ने हमला कर दिया। गश्ती टीम ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की तो गुलदार की मौत हो गई। मामले की जांच के लिए उपप्रभागीय वनाधिकारी व दो वन क्षेत्राधिकारियों की एक संयुक्त जांच समिति बनाई गई है। जिससे घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जा सके।
बता दें कि गुलदार ने बीती पांच सितंबर को गांव में एक तीन साल की बच्ची को निवाला बनाया था। इसके बाद से ही गुलदार की खोज की जा रही थी। वहीं गुलदार के ढेर हो जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।