Haldwani: हल्द्वानी में फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एशियन कैडेट कप इण्डिया-2025 का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि तलवारबाजी की कला प्राचीन भारत से सिखाई जा रही है। आधुनिक भारत में इसे प्रोत्साहन नहीं मिल पाया पर अब मिल रहा है। श्रीराम और उनके भाई ने गुरुकुल में तलवारबाजी का अध्ययन किया। उत्तराखंड में भी जल्द तलवारबाजी को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी की हल्द्वानी में समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी नैनीताल हाईवे की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता को सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने एनएच के अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।