Israel-Palestine conflict:: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर 5 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे हैं। फिलिस्तीन आतंकियों ने गाजा पट्टी के रास्ते से इजराइल पर हमला कर दिया और उसकी सीमा में घुस आए। हमलों के बाद इस्राइल ने पलटवार किया है। सेना ने अपनी कार्रवाई को ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड नाम दिया है।
मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है। गाजा पट्टी में हमास के आतंकियों ने शनिवार को तड़के सुबह हमला कर दिया। सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस चुके हैं। कुछ आतंकी पैराग्लाईडर्स का इस्तेमाल करके सीमा में दाखिल हो गए। कुछ आतंकी सड़क मार्ग के रास्ते से इजराइल में घुस गए और उन्होंने जिसको देखा उसी को गोली मार दी। अचानक बड़े पैमाने पर हुए इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है।
इस्राइली सेना की जवाबी कार्रवाई- ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड
इजरायल ने फिलिस्तीन को सबक सिखाने के लिए अपने फाइटर जेट युद्ध के मैदान में उतार दिए हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स’ शुरू किया है। इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में कई जगहों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
20 मिनट में पांच हजार से अधिक रॉकेट हमले
शनिवार को हुए हमलों के बारे में हमास ने कहा, उसने “20 मिनट के पहले हमले” में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इस्राइल ने कहा कि हमास को अपने कार्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने शनिवार को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति घोषित की। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
इजराइल के रक्षा मंत्री बोले- ‘हमास ने गलती कर दी, उसे सजा मिलेगी’
इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के आतंकी हमले के बाद अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, हमास के आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं। मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं। इजराइल इस युद्ध को जीत लेगा।
रॉकेट हमलों के बाद राजदूत का बयान
दनादन हमलों के बाद संकट गहराने की आशंका के बीच भारत में इस्राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, यहूदी छुट्टियों के दौरान इस्राइल पर गाजा से हमला हो रहा है। रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ भी हुई है। उन्होंने कहा कि, हालात सामान्य नहीं हैं, लेकिन इस्राइल जीतेगा और संकट को पीछे छोड़ने में सफल रहेगा।
Prime Minister Benjamin Netanyahu:
"Citizens of Israel,
We are at war, not in an operation or in rounds, but at war. This morning, Hamas launched a murderous surprise attack against the State of Israel and its citizens. We have been in this since the early morning hours. pic.twitter.com/C7YQUviItR— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) October 7, 2023
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश युद्ध में है और इसके लिए हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि इजरायल के नागरिकों, हम युद्ध में हैं। यह कोई ऑपरेशन नहीं है, कोई तनाव नहीं है – यह युद्ध है और हम जीतेंगे। हमास को अभूतपूर्व कीमत चुकानी पड़ेगी।