Haridwar: उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी में गुरु तेग बहादुर साहिब का 350वां बलिदान दिवस, राज्यपाल गुरमीत सिंह हुए शामिल

Haridwar: गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर हरिद्वार में भव्य आयोजन हुआ। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने पुष्पगुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया।

उत्तराखंड संस्कृत अकैडमी और संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शुरुआत से ही श्रद्धा और सम्मान का माहौल रहा। सुरक्षा बलों ने राज्यपाल गुरमीत सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री ने स्वागत किया। राज्यपाल और चिदानंद मुनि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी दौरान गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान पर आधारित पुस्तक “धर्मरक्षक गुरु तेग बहादुर” का विमोचन भी किया गया।

 

मंच पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों और कलाकारों ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और बलिदान पर खूबसूरत प्रस्तुतियां दीं। राज्यपाल ने सभी कलाकारों की मेहनत की सराहना की। चिदानंद मुनि ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन त्याग, सेवा और धर्म की रक्षा का प्रतीक है। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, श्रद्धा और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। राज्यपाल ने सभी को गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया और आयोजन की प्रशंसा की।