Haridwar: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का लंबित मांगों को लेकर फिर आंदोलन शुरू, समर्थन देने पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत 

Haridwar: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। हरिद्वार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के निकट प्रदेश स्तरीय धरना शुरू कर सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं पर ठोस और लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, वह आंदोलन जारी रखेंगी।

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शुरू हुए अनिश्चितकालीन धरने पर मौाजूद आंगनबाड़ी वर्कर ने कहा कि सरकार की ओर से उनके हितों के संबंध में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे राज्यभर की आंगनबाड़ी वर्कर बेहद निराश हैं और आंदोलन के लिए बाध्य हैं।

 

वहीं इस आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं संग धरने प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुँचे जहाँ उन्होंने कहा कि सरकार को आंगनबाड़ी बहनों की मदद करनी चाहिए। ऒर उनका उचित मानदेय भी सरकार को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सबको अधिकार है सुपरवाइजर के पद पर जिनका प्रमोशन होना है। अब इंतजार किया जा रहा है कि कुछ नगद नारायण हो तब सुपरवाइजर के प्रमोशन की लिस्ट निकले, आंगनबाड़ी, भोजनमाता, आशाएं यहाँ तक कि स्वयं सहायता समूह इत्यादि हमारी ग्रामीण व्यवस्था की रीढ़ है जब काम चौगुना कर दिया गया है तो दाम भी चौगुना होना चाहिए।