Haridwar: हरिद्वार में सावन के पहले सोमवार से ही कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और इसी को देखते हुए IG गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने बुधवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राउंड पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कांवड़ियों की संख्या, सुरक्षा, ट्रैफिक, चिकित्सा और जल सुविधाओं पर बारीकी से समीक्षा की।
IG राजीव स्वरूप ने बताया कि अब तक 90 लाख से ज़्यादा शिवभक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं और इस बार रिकॉर्ड संख्या की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा है।
आईजी राजीव स्वरूप ने कहा हर स्तर पर सुरक्षा चाक-चौबंद है, वहीं हुड़दंगी तत्वों को लेकर उहोंने ने चेताया कि कांवड़ के नाम पर हरिद्वार में अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG ने यह भी स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की अफवाह, शरारत या हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में त्वरित गिरफ्तारी की जा रही है। उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका दायित्व सिर्फ कानून व्यवस्था नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास की रक्षा करना भी है। IG ने अफसरों को निर्देश दिए कि हर घाट, चेकपोस्ट और भीड़ वाले इलाकों में गश्त और सतर्कता और बढ़ाई जाए।