Haridwar: अधजली लाश की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ही निकला हत्यारा, महिला संग ऐसे रची थी साज़िश

Haridwar : हरिद्वार में मिली अधजली लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह ब्लाइंड मर्डर केस हरिद्वार पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या लव ट्रायएंगल के चलते की गई थी। आरोपी किसी और से शादी करना चाहता था, लेकिन मृतका इसका विरोध कर रही थी। इसी विवाद में आरोपी ने उधम सिंह नगर में गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और फिर पहचान छिपाने के लिए श्यामपुर के सूनसान इलाके में शव को डीज़ल से जलाकर फेंक दिया।

 

अधजली लाश के पीछे की पूरी कहानी

दरअसल ऊधमसिंह नगर का रहने वाला आरोपी सलमान कुछ साल पहले सऊदी अरब में नौकरी करता था। उसकी कमाई अच्छी थी और वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। इसी वर्ष जून में वह सऊदी से लौट आया और यहां ट्रक चलाने लगा। इस दौरान उसने अपने घर का निर्माण भी कराया। घर निर्माण के दौरान ही पड़ोस में रहने वाली मृतका सीमा खातून उसके संपर्क में आई। सीमा शादीशुदा थी उसके दो बच्चे हैं और उसका पति बाइक मैकेनिक का काम करता है।

पुलिस के मुताबिक सलमान और सीमा की मुलाकातें सामान्य रहीं लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं और उनका संबंध प्रेम में बदल गया। सीमा का बिंदास और तेज-तर्रार स्वभाव सलमान को अपनी ओर खींचने लगा। इस संबंध का शक सीमा के पति को भी हो गया था। इसी बीच जब सलमान ने दूसरी जगह शादी करने का फैसला किया तो सीमा ने इसका कड़ा विरोध किया। उसने सलमान को गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह उसे किसी और से शादी नहीं करने देगी और हमेशा उसके साथ ही संबंध रखना होगा। इस जिद और धमकी के चलते सलमान के मन में डर और गुस्सा भर गया।

चुन्नी से गला कसकर हत्या

घटना वाले दिन 17 अक्तूबर को सीमा लगातार सलमान को फोन कर रही थी, लेकिन वह कॉल नहीं उठा रहा था। इससे झल्लाकर सीमा ने अपनी परिचित मेहरुन्निशा को फोन किया और उसे सलमान को कॉल करने को कहा। इसके बाद दोनों मिलकर सलमान से मिलने के लिए निकल पड़ीं। उस वक्त सलमान अपने ट्रक में माल लादकर देहरादून मंडी जाने की तैयारी में था। जैसे ही सीमा ट्रक के पास पहुंची उसने सलमान को फोन न उठाने के लिए खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि सीमा ने गुस्से में सलमान को थप्पड़ जड़ दिया और उसकी बहन-भाभी के बारे में अपमानजनक बातें कह डालीं। इस पर सलमान ने भी उसे थप्पड़ मारा और दोनों के बीच झगड़ा हिंसक हो गया। इसी क्षण सलमान ने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद उसने मेहरुन्निशा की मदद से सीमा की चुन्नी से उसका गला कसकर हत्या कर दी।

डीजल खरीदा, रची साजिश

सीमा की हत्या के बाद घबराए सलमान ने मेहरुन्निशा की मदद से शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने पहले कुंडा के पास मेहरुन्निशा को उतारा फिर खुद ट्रक लेकर नगीना पहुंचा जहां से उसने डीजल खरीदा। इसके बाद वह श्यामपुर की ओर आया और सुनसान जगह पर पहुंचकर शव को जलाने की कोशिश की ताकि पहचान मिटाई जा सके। करीब 22 मिनट में उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।

फिर ऐसे खुला राज

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि यह पूरा मामला हरिद्वार पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस जैसा था। अधजली लाश मिली थी पहचान नहीं हो पा रही थी। मगर तकनीकी जांच, मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने न सिर्फ शव की पहचान की बल्कि आरोपी सलमान और उसकी सहयोगी मेहरुन्निशा तक पहुंच गई। सीओ ने बताया कि श्यामपुर, देहरादून हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से चेक करने पर सामने आया कि अधिकांश ट्रक दो से तीन मिनट में पार हो रहे थे, लेकिन एक सफेद रंग का कंटेनर पहले प्वाइंट से निकलने के बाद आगे के कैमरे में 22 मिनट बाद जाता दिखाई दिया। बस यही से जांच आगे बढ़ी। फिर रायवाला में कैमरे चेक करने पर ट्रक का नंबर मिला और यहीं Ye से पूरी लीड मिल गई।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान 300 से ज़्यादा वाहनों के CCTV फुटेज खंगाले और ANPR कैमरों की मदद से एक सफ़ेद कंटेनर का सुराग़ लगाया। सुराग़ों के आधार पर पुलिस उधम सिंह नगर पहुंची और वहां से केस की कड़ियाँ जुड़ती चली गईं। जांच के दौरान एक महिला पुलिस के घेरे में आई, जिसे मृतका के साथ आखिरी बार देखा गया था। पूछताछ में महिला ने हत्या की बात स्वीकार कर ली और पूरा मामला उजागर हुआ।

श्यामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मृतका की आरोपी महिला से भी दुश्मनी थी क्योंकि मृतका ने पहले उसके बेटे को NDPS मामले में जेल भिजवाया था। एसपी क्राइम हरिद्वार ने बताया कि पुलिस टीम ने बारीकी से जांच कर केस को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।