Haridwar News: 3 करोड़ की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, कांवड़ मेले में बेचने की फिराक में था.. 

Haridwar News: कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3 करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक बरामद की है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मुर्सलीन को नहर पटरी, पथरी पॉवर हाउस के पास से धर दबोचा।

तलाशी में उसके पास से 1.042 किलो लाल रंग की स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, एक डिजिटल तराजू, एक पैकेट लाल रंग पाउडर और एक बाइक बरामद हुई। आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए स्मैक में रंग मिलाया था, ताकि पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन कप्तान डोबाल की टीम ने उसके मंसूबे नाकाम कर दिए।

मोहम्मद मुर्सलीन मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है और फिलहाल रानीपुर विधानसभा के ग्राम सलेमपुर में रह रहा था। आरोपी पहले भी हरियाणा, सोनीपत और सहारनपुर में तस्करी कर चुका है। अब वह कांवड़ मेले की भीड़ में स्मैक बेचने की फिराक में था।

Uttarakhand STF ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग की एक महिला सदस्य को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस की इस कार्यवाही से नशा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस जांच में उसके तार राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों से भी जुड़ बताये जा रहे हैं। जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्य भी गिरफ्त में होंगे।